मुख्यपृष्ठग्लैमरदर्द में डूबी भाबीजी

दर्द में डूबी भाबीजी

लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ की गोरी मेम के लाखों दीवाने हैं। गोरी मेम यानी विदिशा श्रीवास्तव की अदाएं ही कुछ ऐसी हैं कि किसी को भी दीवाना बना ले। भाबी जी के लाखों पैâन हैं और उन्हें जानना चाहिए कि कुछ दिन पहले भाबी जी बड़े लंबे दर्द से गुजरी हैं। असल में आपको लग रहा होगा कि भाबी जी का दिल-विल टूट गया, मगर ऐसा नहीं है। असल में रियल लाइफ में भी भाबी जी शादीशुदा हैं और हाल ही में वे मां बनी हैं। खैर, शादी के बाद मां बनना कोई बड़ी बात नहीं पर भाबी जी ने एक चौकाने वाला खुलासा किया। मां बनने के दौरान वह २१ घंटे तक लेबर पेन में रहीं। आज जब हर कोई दर्द से छुटकारा पाना चाहता है और फौरन सिजेरियन के लिए राजी हो जाता है, तब भाबीr जी नॉर्मल तरीके से मां बनना चाहती थीं। ऐसे में डॉक्टरों को उनकी बात माननी पड़ी और इसमें लंबा वक्त खिंच गया। एक वक्त तो ऐसा हो गया कि दर्द के मारे भाबी जी का शरीर ही सुन्न पड़ गया था। अब मां बनने के बाद भी भाबी जी रोजाना सेट पर १४-१५ घंटे की शूटिंग करती हैं और इस दौरान उनकी संतान वहीं सेट पर केयरटेकर के हाथों में रहती है। भाबी जी का समर्पण और दृढ़ इच्छा देखकर उन्हें सेल्यूट किया जाना चाहिए।

अन्य समाचार