अपनी ऊटपटांग ड्रेस पहनकर पैपाराजी के सामने आरी-तिरछी अदाओं के साथ पोज देने वाली इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद शादी के लिए तैयार हो गई हैं। वह अपने बॉयप्रâेंड ओरहान अवतरमणि उर्फ ऑरी के साथ शादी करेंगी। हाल ही में एक डिनर डेट पर से बाहर निकलते हुए दोनों को फोटोग्राफर्स ने घेर लिया था। हरे रंग की ड्रेस में उर्फी काफी आकर्षक लग रही थीं। साथ में ऑरी को देखकर फोटोग्राफर्स ने पूछ लिया कि क्या आप उर्फी के साथ शादी करने वाले हैं? इस पर ऑरी ने मुस्कुराते हुए कहा कि उर्फी से कौन शादी नहीं करना चाहेगा। इसके कुछ दिनों पहले उर्फी ने भी एक वीडियो में कबूल किया था कि वह ऑरी के साथ शादी करनेवाली हैं। अब यह शादी-वादी सिर्फ खबरों में आने का बहाना है या वाकई दोनों गंभीर हैं, इसका फिलहाल तो पता नहीं चला है, मगर दोनों की बॉडी लैंग्वेज तो यही कह रही थी कि मामला शायद डम डम डिगा डिगा हो चुका है। तो चलिए हमारे साथ आप भी इंतजार कीजिए…