अमिताभ श्रीवास्तव
उलटफेर हो ही रहा था कि बच गए। एक तो ऑस्ट्रेfिलया के साथ दूसरे इंग्लैंड के साथ और दोनों को मजा चखा रहा था स्कॉटलैंड। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड के मैच से इंग्लैंड की किस्मत तय होनी थी। इंग्लैंण्ड सुपर आठ में तभी आता जब स्कॉटलैंड हारता और ऑस्ट्रेलिया ने इसकी पूरी कहानी लिखनी भी शुरू कर दी थी। शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाए लगभग छह वैâच छोड़कर। और तो और स्कॉटलैंड ने सबसे ज्यादा रन भी ठोक दिए उसके सामने १८० के करीब। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता था कि अंग्रेजों के दिल की धड़कन कितनी तेज चल रही होगी। फिर जब कंगारू खेलने उतरे तो धड़ाधड़ आउट भी होने लगे। अब लगने लगा था कि उलटफेर होना तय है, पर भला हो ट्रेविस हेड और मार्कस स्टोइनिस का जिन्होंने पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए ४४ गेंद पर ८० रन की साझेदारी हुई। ट्रेविस हेड ६८ रन बनाकर आउट हुए, जबकि मार्कस स्टोइनिस ने २९ गेंद पर ५९ रन की तेज पारी खेली। टिम डेविड (नाबाद २४) और मैथ्यू वेड (नाबाद ४ रन) ने अंत में १८६ रन बनाकर टीम को जीत दिला दी, और इस तरह अंग्रेज सुपर आठ में प्रवेश कर गए।
मुसीबत ही मुसीबत!
विश्वकप में पाकिस्तानी टीम का घटिया प्रदर्शन उसे चैन नहीं लेने दे रहा है। एक तो बोर्ड सारे खिलाड़ियों से इतना खफा है कि उनके वेतन को काटने की बात होने लगी, दूसरी तरफ सारी टीम को बदला जा सकता है। प्रशंसक हों या समीक्षक हों या पाकिस्तानी जनता हो सब अपनी टीम के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। ऐसे में उसके खिलाड़ी जब पाकिस्तान पहुंचेंगे तब उनका क्या हाल होना है यह खुदा जाने। पर यहां तो मुसीबत है कि कम नहीं हो रही है। जी हां, बाबर आजम की टीम पर नई मुसीबत आन पड़ी है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी देश लौटते ही जेल जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि एक क्रिकेट फैन, जो वकील भी है, उसने सभी खिलाड़ियों समेत कोच और टीम के स्टाफ पर देशद्रोह का मुकदमा कर दिया है। वकील ने पूरी टीम पर देश को धोखा देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है। बताइए इस टीम की क्या हालत हो गई है।
चेलों से सावधान!
टीम इंडिया को अपने ही चेलों से सावधान रहने की जरूरत है। हालांकि, अब तक वो उनसे हारा नहीं है मगर आसानी से जीत सकेगा, इसमें संदेह है। जी हां, अफगानिस्तान भी सुपर आठ में आया है और अगला मुकाबला टीम इंडिया को उससे ही खेलना है। रशीद खान ने कह दिया है कि वो टीम इंडिया को पसंद करते हैं मगर मुकाबला रोचक होगा। आसानी से जीतने नहीं देंगे। टीम इंडिया को भी अब अफगानों को हल्के में नहीं लेना है। जैसा प्रदर्शन करते हुए वो सुपर आठ में आए हैं, उसे देखते हुए यह शत-प्रतिशत सच है कि होने वाला मुकाबला दिलचस्प होगा। अफगानियों को हिंदुस्थान ने क्रिकेट सिखाया है। हिंदुस्थान आकर ही उसके खिलाड़ियों ने अभ्यास किए हैं तो आईपीएल में भी उनकी हिस्सेदारी रही है। टीम इंडिया को वे बखूबी जानते व समझते हैं कि कौन वैâसा खेलता है। उसके सलाहकार रहे अजय जडेजा ने भी कई सारे गुरु मंत्र उसे दिए हैं, जिनकी बदौलत आज वो विश्व क्रिकेट में तहलका मचाए हुए हैं। यानी अपने चेलों से सावधान रहना होगा रोहित सेना को।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)