टी-२० वर्ल्डकप में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। अब सुपर-८ में पहुंचनेवाली टीम इंडिया का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा, जिसकेफैंस बेहद उत्साहित हैं। टी-२० वर्ल्डकप के कुछ मैचों में हिंदुस्थान के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के फॉर्म को लेकर काफी चिंता जताई जा रही थी। फैंस का तो यह भी मानना था कि विराट को नंबर तीन पर खेलना चाहिए। लेकिन अब टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने विराट को लेकर सभी चिंताओं पर पूर्णविराम लगा दिया है। उनका मानना है कि विराट कोहली के फॉर्म को लेकर भारत चिंतित नहीं है। विक्रम राठौर ने कोहली पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके आए हैं। एक-दो मैच खराब हो जाने से चीजें नहीं बदल जाती हैं। उनका मानना है कि विराट कोहली जल्द ही फॉर्म में वापस आएंगे। राठौर ने कहा कि कोई चिंता की बात नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि कोहली जिस टूर्नामेंट (आईपीएल) से आए हैं, तब से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। कुछ मैचों में रन नहीं बनाने से कुछ बदल नहीं जाता है। वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। रनों की कमी विराट की भूख को और बढ़ाएगी सुपर-८ में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। कोच के इस बयान से अब विराट कोहली के प्रति फैंस का भरोसा बढ़ गया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि विराट कोहली अगले मैचों में जरूर कमाल दिखाते नजर आएंगे…!