सामना संवाददाता / मुंबई
प्रदेश के लाखों छात्रों को उनके स्कूलों और कॉलेजों में एसटी का मुफ्त पास अब सीधे उनके स्कूलों-कॉलेजों में पहुंचाया जाएगा। बताया गया है कि प्रबंधनों द्वारा मुहैया कराए जानेवाले सूची के मुताबिक, एसटी कर्मी ही ये पास मुहैया कराएंगे। दिलचस्प बात यह है कि एसटी महामंडल के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. माधव कुसेकर ने इस आशय का आदेश भी निर्गत कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि नए साल के पहले सत्र के लिए स्कूल अब शुरू हो गए हैं। ऐसे में एसटी के माध्यम से छात्रों को घर से स्कूल तक यात्रा करने के लिए ६६ फीसदी छूट दी गई है। ऐसे में छात्र केवल ३३ फीसदी राशि का भुगतान करके मासिक पास प्राप्त कर सकते हैं। इसी तरह पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर योजना के तहत १२वीं तक पढ़नेवाली सभी छात्राओं को मुफ्त एसटी पास वितरित किया जाता है। इसके लिए छात्राओं को डिपो में जाकर एसटी के पास के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ता था, लेकिन इस साल से छात्राओं को पास के लिए कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए छात्र और छात्राओं को प्रबंधनों द्वारा प्रदान की गई सूची के अनुसार कर्मचारियों द्वारा सीधे उनके स्कूल-कॉलेजों में जाकर एसटी पास जारी किए जाएंगे, ताकि विद्यार्थियों का समय बर्बाद न हो।
विद्यार्थियों के लिए विशेष अभियान
इस संबंध में एसटी प्रशासन द्वारा १८ जून से एक विशेष अभियान ‘एसटी पास सीधे आपके स्कूल में’ चलाया जा रहा है। इससे पहले एसटी के डिपो प्रबंधकों ने सभी स्कूल-कॉलेजों के प्रधानाध्यापकों और प्राचार्यों को पत्र लिखकर विद्यार्थियों की सूची तैयार करने को कहा है। इस अभिनव योजना से प्रदेशभर में अध्ययनरत लाखों विद्यार्थियों को लाभ होगा।