मुख्यपृष्ठनए समाचारलखनऊ-वाराणसी फोरलेन अधर में... १० साल में भी पूरा नहीं हुआ काम

लखनऊ-वाराणसी फोरलेन अधर में… १० साल में भी पूरा नहीं हुआ काम

सामना संवाददाता / लखनऊ

लखनऊ-वाराणसी फोरलेन परियोजना को ढाई साल में पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया था, लेकिन १० साल बीत जाने के बाद भी अभी तक इसका काम अटका हुआ है। इस परियोजना को पूरा कराने के लिए ३,८०० करोड़ रुपए की धनराशि निर्धारित की गई थी। इस फोरलेन काम के लिए अब तक १० बार समयसीमा बढ़ चुकी है। बता दें कि एनएचएआई ने परियोजना को पूरा करने के लिए लखनऊ-सुलतानपुर व वाराणसी-सुलतानपुर दो भागों में बांटकर परियोजना को पूरा करने के लिए टेंडर कराया गया। सुलतानपुर-वाराणसी हाईवे परियोजना करीब १६५ किमी दूरी को पूरा करने के लिए गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड को जिम्मेदारी दी गई। फोरलेन के दोनों भागों को पूरा करने के लिए ३० महीने का समय निर्धारित किया गया था। इसके बावजूद समय पर काम नहीं हुआ। सुलतानपुर-वाराणसी फोरलेन पर स्थित हनुमानगंज-दोमुहा बाईपास पर स्थित गोपालपुर-हनुमानगंज रेलवे ओवरब्रिज निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। परियोजना निदेशक आरएस यादव ने बताया कि वाराणसी-सुलतानपुर फोरलेन परियोजना को पूरा कराने के लिए गोपालपुर ओवरब्रिज पर निर्माण कार्य चल रहा है। अगस्त तक  परियोजना को हर हाल में पूरा करा लिया जाएगा। गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड को ब्लैक लिस्ट कर दूसरी कंस्ट्रक्शन कम्पनी से कार्य कराया जा रहा है।

अन्य समाचार