मुख्यपृष्ठखेलछप्परपार छक्का!

छप्परपार छक्का!

इस बार का टी-२० वर्ल्डकप २०२४ कई धांसू रिकॉर्ड के लिए जाना जाएगा। सबसे बेहतरीन कैच हो या छप्परफाड़ छक्का। इस बार सबकुछ देखने को मिला और आगे के सुपर-८७ मैचों के दौरान भी कई रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है। रविवार को खेले गए श्रीलंका बनाम नीदरलैंड के बीच हुए मैच में ऐसा ही एक अद्भूत सिक्सर देखने को मिला। श्रीलंकाई बल्‍लेबाज चरित असलंका ने टी२० वर्ल्ड कप २०२४ के ३७वें मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ ४६ रन की धांसू पारी खेली। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अपनी पारी के दौरान सिर्फ एक चौका जमाया जबकि पांच छक्‍के जड़े। हालांकि, असलंका के एक सिक्‍स ने पूरे क्रिकेट जगत का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित किया है। यह सिक्‍स असलंका ने पारी के १६वें ओवर में लगाया था। नीदरलैंड्स के बास डी लीड गेंदबाजी कर रहे थे। उन्‍होंने ओवर की पांचवीं गेंद शॉर्ट लेंथ की डाली, जिस पर असलंका ने मिडविकेट की दिशा में हवाई शॉट जमाया। असलंका के इस शॉट में इतनी ताकत थी कि गेंद जाकर छत से टकरा गई। आईसीसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर असलंका के इस सिक्‍स का वीडियो शेयर किया, जो पैंâस को काफी पसंद आ रहा है। आईसीसी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, `बूम।’

अन्य समाचार