…तो वर्ल्डकप में तीन हजारी रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज होंगे विराट
टी-२० वर्ल्डकप २०२४ में अमेरिका के नासाउ में भले ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले ने कमाल न किया हो, उनके बल्ले से रन न बरसे हों, लेकिन सुपर ८ मैचों में उनके बल्ले से आग बरसने की उम्मीद जताई जा रही है। इन मैचों में कोहली `विराट’ रिकॉर्ड बना सकते हैं। दरअसल, कोहली के पास अफगानिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने का मौका होगा। बताया जा रहा है कि पिच की खराबी के कारण विराट का बल्ला नहीं चल पाया, लेकिन अब स्थिति अलग होगी और उम्मीद की जा रही है कि कोहली के बल्ले से रन निकलेंगे। इस वर्ल्डकप से सुपर-८ में भारत को पहले मैच में अफगानिस्तान से २० जून को भिड़ना है। इस मैच में विराट के पास इतिहास रचने का शानदार मौका होगा। आईसीसी वर्ल्डकप की बात करें तो इसमें विराट कोहली रन बनानेवाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। कोहली ने अब तक वर्ल्डकप में २,९४१ रन बनाए हैं और रोहित शर्मा ने २,६०६ रन बनाए हैं। विराट कोहली वर्ल्डकप में ३,००० रन बनाने से ५९ रन दूर हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ इतने रन बनाते ही वो दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे, जिन्होंने वर्ल्डकप में ३,००० रन बनाए हों।