मुख्यपृष्ठग्लैमरजिंटा जैसी तापसी

जिंटा जैसी तापसी

अभिनेत्री तापसी पन्नू को बॉलीवुड में आए १२ वर्ष हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कई अच्छी फिल्में की हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि अगर प्रीति जिंटा बॉलीवुड में ना होती तो तापसी भी न होती? असल में हाल ही में एक शो में तापसी ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में इसीलिए लाया गया था, क्योंकि वह प्रीति जिंटा जैसी दिखती थी। प्रीति बड़ी स्टार थी और शायद फीस ज्यादा रही होगी, ऐसे में निर्माता को उनका सस्ता एडिशन तापसी में दिखा और वे उन्हें ले आए। हालांकि, किसी के जैसा दिखना काफी नहीं होता और बहुत से ऐसे एक्टर अतीत में पानी कम चाय हो चुके हैं। मगर तापसी ने अपने दम पर कई अच्छी फिल्में देकर दिखा दिया कि तापसी जैसी कोई नहीं।

अन्य समाचार