मुख्यपृष्ठटॉप समाचारआज शिवसेना का ५८ वां स्थापना दिवस! षण्मुखानंद में भव्य समारोह! ......

आज शिवसेना का ५८ वां स्थापना दिवस! षण्मुखानंद में भव्य समारोह! … उद्धव ठाकरे फूंकेंगे विधानसभा चुनाव का बिगुल!

शिवसैनिक तैयार! मोदी-शाह की मस्ती खत्म करने के बाद महाराष्ट्र को करेंगे गद्दार मुक्त!

सामना संवाददाता / मुंबई
हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के ज्वलंत और तेजस्वी विचारों से स्थापित शिवसेना का ५८वां स्थापना दिवस आज मुंबई के षण्मुखानंद सभागार में भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इस समारोह में शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे। इस दौरान उद्धव ठाकरे तमाम शिवसैनिकों को कौन सा नया विचार और संदेश देंगे और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्या राजनीतिक रुख अपनाएंगे, इस पर पूरे महाराष्ट्र की नजरें लगी हुई हैं।
बता दें कि शिवसेना का स्थापना दिवस समारोह आज शाम ६.३० बजे षण्मुखानंद सभागार में आयोजित किया जाएगा। इसमें शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे समेत शिवसेना के सभी नेताओं की प्रमुख रूप से उपस्थिति रहेगी। इसमें शिवसेना सांसद, विधायक, जिलाप्रमुख, संपर्कप्रमुख, विभागप्रमुख, पदाधिकारी, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में शिवसैनिक शामिल होंगे।
मराठी लोगों के अधिकारों, न्याय, हिंदुत्व की आवाज को बुलंद करने और मजबूत राष्ट्रीय गौरव को जागृत करने के लिए १९ जून १९६६ को शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना की स्थापना की थी। इस बीच शिवसेना कई संकटों को खदेड़ते हुए सरपट दौड़ रही है। महाराष्ट्र में लोकसभा की लड़ाई जीतने के बाद महाविकास आघाड़ी ने एक साथ मिलकर विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस पृष्ठभूमि पर उद्धव ठाकरे आज के समारोह में कौन सी राजनीतिक भूमिका रखते हैं, इस तरफ सभी की नजरें केंद्रित हैं।
शिवसेना के ९ सिपहसालारों ने इस लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। इस समारोह में इन विजयी वीरों को उद्धव ठाकरे द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
प्राथमिक सदस्यता पंजीयन मुहिम
स्थापना दिवस के अवसर पर शिवसेना का प्राथमिक सदस्यता पंजीकरण अभियान शुरू किया जाएगा। सदस्यता पंजीकरण की अवधि २०२४ से २०२६ तक होगी। इस अवधि में सदस्यता पंजीयन अभियान पूरे राज्यभर में चलाया जाएगा।

स्थल : षण्मुखानंद सभागृह, किंग्ज सर्कल
समय : संध्या ६.३० बजे

अन्य समाचार