मुख्यपृष्ठनए समाचारकोविड, वैक्सीन या वायरस! ... अलका को किसने बहरा किया? ...डॉक्टरों को...

कोविड, वैक्सीन या वायरस! … अलका को किसने बहरा किया? …डॉक्टरों को ‘कोविड साइड इफेक्ट’ की आशंका

वैक्सीन का दुष्परिणाम भी हो सकता है ‘सेंसरी नर्व हेयरिंग लॉस’
धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई
अपनी सुरीली गायिकी से हिंदी फिल्मों में चार चांद लगाने वाली बॉलीवुड की मशहूर गायिका अलका याग्निक ‘बहरापन’ की बीमारी से जूझ रही हैं। गायिका ने इस बात की जानकारी खुद इंस्टाग्राम पर देते हुए बताया कि उन्हें सुनाई देना बंद हो गया है। वे ‘रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस’ की बीमारी से पीड़ित हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कोविड वैक्सीन या वायरस आखिर किसने अलका को बहरा किया है। इस संबंध में डॉक्टरों ने कोविड के साइड इफेक्ट की आशंका जताई है। साथ ही इस ओर भी इशारा किया है कि कोविड रोधी वैक्सीन के दुष्परिणाम से भी सुनाई पड़ना बंद हो सकता है। फिलहाल, यह स्टडी का विषय है। अलका ने इंस्टाग्राम पर बताया कि फ्लाइट से बाहर निकलने के बाद उन्हें कुछ सुनाई नहीं दे रहा था। उन्होंने आगे लिखा है कि मेरे प्रशंसकों से गुजारिश है कि वे मेरे लिए प्रार्थना करें।

कोविड के बाद से बढ़े मरीज
नायर अस्पताल में ईएनटी विभाग प्रमुख डॉ. बाची हाथीराम ने कहा कि नर्व बंद होने से कम सुनाई देता है या बहरापन हो जाता है। यह वास्तव में वायरल इन्फेक्शन के कारण होता है। इसमें व्यक्ति को सर्दी और खांसी होने पर दो दिनों बाद अचानक एक या दोनों कानों से सुनाई देना बंद हो जाता है। पहले इस तरह के तीन-चार महीनों में एकाध केस आते थे, लेकिन कोविड के बाद से हफ्ते में एक-दो मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचने लगे हैं।

विमान यात्रा करनेवाले सावधान!
सुरों की रानी के
कान हुए खराब!
विमान से उतरते ही सुनना हुआ बंद

सुरों की रानी अलका याग्निक एक दुर्लभ बीमारी की शिकार हो गई हैं। बॉलीवुड की इस मशहूर गायिका के कान खराब हो गए हैं और उन्हें सुनाई देना बंद हो गया है। अलका ने खुद इंस्टाग्राम पर एक बड़ी- सी पोस्ट लिखकर अपनी इस दुर्लभ बीमारी का खुलासा किया है।
अलका के मैनेजर नीरज मिश्रा ने मीडिया को बताया कि दो-ढाई महीने पहले अलका मुंबई से गोवा किसी काम के सिलसिले‌ में गई हुर्इं थीं और जब वो फ्लाइट से उतरीं तो उन्हें एक कान से सुनाई देना पूरी तरह से बंद हो गया था। जब २४ घंटे तक उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया। मैनेजर के अनुसार, कोविड के शुरुआत दौर में अलका भी वायरस की शिकार हुर्इं थीं और डॉक्टर का कहना है कि उसी के इफेक्ट के तहत उन्हें वायरल अटैक आया था, जिससे उनकी हियरिंग पावर प्रभावित हुई है। मैनेजर ने डॉक्टर के हवाले से यह भी बताया कि कोविड से जुड़े इस तरह के मामले और भी लोगों में देखे जा रहे हैं, जहां वो इस तरह के वायरल अटैक का शिकार होते हैं। सुनने की क्षमता के प्रभावित होने के बाद अलका शुरूआती दौर में कुछ दिनों के‌ लिए मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थीं, मगर अब वो घर में आराम कर रही हैं और उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है। बता दें कि अलका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी इस दुलर्भ बीमारी का खुलासा किया है। गायिका ने पोस्ट में लिखा है कि वे कुछ दिन पहले एक फ्लाइट से उतरीं तो उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि उन्हें कुछ सुनाई नहीं दे रहा है। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि एक वायरल अटैक के कारण रेयर सेंसरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस हो गया है। सिंगर ने अपनी पोस्ट में फैंस और साथी फ्रेंड्स से लाउड म्यूजिक के कॉन्टेक्ट में आने को लेकर सावधान रहने के लिए भी कहा है।

अन्य समाचार