यही लाइफ है

‘बिग बॉस ओटीटी-३’ में बतौर होस्ट अनिल कपूर को देखने के लिए जहां उनके पैंâस काफी बेताब हैं, वहीं अपने करियर में कई हिट फिल्में देनेवाले अनिल कपूर की फिल्में ‘नो एंट्री’ और ‘वेलकम-३’ का दूसरा पार्ट आ रहा है और इन दोनों ही फिल्मों में अनिल कपूर नहीं हैं। हालांकि, ‘नो एंट्री’ उनके भाई बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं। बोनी ने तो बताया था कि अनिल उनसे इस वजह से खफा भी हैं। अब हाल ही में अनिल ने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए प्रेस कॉन्प्रâेंस में कहा कि हाल ही में मुझे दो फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया। इसके पीछे क्या वजह है मुझे नहीं पता। लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं। हम अपना काम ईमानदारी और सच्चाई से करते हैं। बस यही लाइफ है। वहीं बोनी का कहना था कि वह जब तक अनिल को बताते कि वह अब फिल्म के दूसरे पार्ट का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें मीडिया से ही पता चल गया।

अन्य समाचार