मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा हमारे स्ट्राइक रेट से न टकराए! ... भास्कर जाधव का जोरदार...

भाजपा हमारे स्ट्राइक रेट से न टकराए! … भास्कर जाधव का जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज कुछ लोग स्ट्राइक रेट की बातें कर रहे हैं। उनके द्वारा कोई आंकड़ा नहीं बताया जा रहा है। चूंकि वे कई वर्षों से गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं इसलिए आंकड़ों की गणना से न केवल उनका गहरा रिश्ता है, बल्कि उसमें वे माहिर भी हैं। इस तरह का तीखा तंज शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) विधायक भास्कर जाधव ने देवेंद्र फडणवीस का नाम लिए बिना कसा है।
मुंबई के माटुंगा स्थित षण्मुखानंद सभागार में कल आयोजित शिवसेना के ५८वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित सम्मेलन में भास्कर जाधव शिवसैनिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा हो चुकी है। इस नतीजे ने दिल्लीश्वरों की चर्बी उतार दी है। उन्होंने कहा कि इस बार हमें ४०० से ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्होंने ४०० पार के नारे लगाकर देश में दहशत पैâलाने की कोशिश की। उस समय देश में शांति थी। कोई भी भाजपा के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं था। तब उद्धव ठाकरे ने भाजपा के इस आतंक के खिलाफ आवाज उठाई थी। उद्धव ठाकरे ने नारा दिया था ‘इस बार ४०० पर नहीं’, बल्कि ‘इस बार तड़ीपार’ और उद्धव ठाकरे ने उन्हें तड़ीपार करके दिखा दिया है’।
भास्कर जाधव ने कहा कि आज वे स्ट्राइक रेट वाली बात न करें। महाराष्ट्र में उनके पिछले २३ सांसद में से इस चुनाव में केवल १७ सांसद चुने गए। दूसरी तरफ ‘इंडिया’ गठबंधन के ३० सांसद चुने गए। यह उद्धव ठाकरे का स्ट्राइक रेट है। वे हमारे १३ सांसद चुरा ले गए। उस समय हमारे पास पांच सांसद रह गए थे। हालांकि, उन पांच को नौ सांसद उद्धव ठाकरे ने बनाया इसलिए हमारा स्ट्राइक रेट २०० है। भास्कर जाधव ने यह भी कहा कि भाजपा को हमारे स्ट्राइक रेट से नहीं भिड़ना चाहिए, क्योंकि यह हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना है।

शिवसेना की ५८वीं वर्षगांठ के दौरान राज्य ही नहीं, बल्कि देशभर से शिवसैनिक षण्मुखानंद हॉल में पहुंचे थे। भीड़ इतनी जबरदस्त थी कि लोगों ने हॉल के बाहर ही डेरा जमा लिया था। बाहर खड़े होकर लोग शिवसेनापक्षप्रमुख के भाषण को सुन रहे थे। दूर-दूर से शिवसैनिक हाथों में झंडे लेकर शिवसेना के समर्थन में नारे बुलंद कर रहे थे।

अन्य समाचार