मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर के खड्डा में मंगलवार शाम को मोबाइल पर बात करते हुए निकले युवक की खून से सनी लाश गन्ने के खेत में दूसरे दिन सुबह मिली। इसकी जानकारी होते ही गांव वालों की भीड़ जुट गई। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के सिर और गर्दन पर चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस प्रेम प्रसंग मानकर घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम लखुआ (बाजार टोला) निवासी 22 वर्षीय रमजान मंगलवार की शाम करीब 8 बजे मोबाइल पर बात करते हुए घर से निकला। घर वाले भोजन के लिए उसे फोन किए तो कुछ देर में आने की बात कही। कुछ देर बाद युवक नहीं आया तो रात करीब 9 बजे परिजन ने फोन किया तो संपर्क नहीं हो सका। परिजनों ने देर रात तक युवक की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। बुधवार को सुबह घरवालों को जानकारी मिली कि रमजान की लाश घर से करीब दो किमी दूर गन्ने के खेत में पड़ी है।
मौके पर गांववालों के साथ रमजान के पिता रहीम व बड़े भाई कासिम पहुंचे तो रमजान के चेहरे, सिर व गले पर चोट के निशान देखकर अचेत हो गए। पिता ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है। युवक के दोनों पैर पर रस्सी से बांधे जाने का निशान था। गले पर काली रस्सी और नाखूनों के निशान थे। उसका मोबाइल भी गायब था। मौके पर जुटे लोगों में चर्चा थी कि युवक की हत्या कहीं और करने के बाद यहां पर शव फेंका गया है। सीओ खड्डा उमेश चंद भट्ट ने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। इसके अलावा कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। शिकायत के बाद मुकदमे की कार्रवाई चल रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय का कहना है कि मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। छानबीन की जा रही है।