बिग बॉस एक ऐसा घर है, जिसमें हर कोई जाना चाहता है। शानदार घर और उसमें चलने वाली नोक-झोक के साथ ही हल्के-फुल्के झगड़े और चकल्लस, भला और क्या चाहिए जीने के लिए। इसी कड़ी में वडा-पाव गर्ल चंद्रिका गेरा दीक्षित के भी बिग बॉस में जाने की खबर है। चंद्रिका पहले एक मशहूर स्नेक्स कंपनी में काम करती थीं। चंद्रिका तब मशहूर हुई थीं जब उनकी जिंदगी के कई दस्तावेज सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुए थे। अब अगर कोई शख्स किसी भी कारण से मशहूर हो जाता है तो बिग बॉस का दरवाजा उसके लिए खुल जाता है। बरहाल, जियो सिनेमा के प्रोमो में चंद्रिका नजर आई हैं, ऐसे में इस खबर पर मुहर लग गई है कि वह बिग बॉस ३ में नजर आएंगी।