मुख्यपृष्ठखेलबल्लेबाजों पर भारी गेंदबाजी!

बल्लेबाजों पर भारी गेंदबाजी!

पिछले चार मैचों को देखकर इस बात का अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि टीम इंडिया के दमदार प्रदर्शन के पीछे गेंदबाजों का योगदान बल्लेबाजों से ज्यादा रहा है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार बल्लेबाजों पर गेंदबाजों की गेंदबाजी भारी पड़ गई है। गुरुवार को भारत ने अफगानिस्तान के साथ सुपर-८ का अपना पहला मुकाबला खेला था, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने बेहद शानदार गेंदबाजी की थी। इसकी बदौलत भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी। बुमराह ने अपने चार ओवरों में मात्र सात रन देकर तीन विकेट हासिल किए। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। अक्षर पटेल ने अन्य गेंदबाजों के प्रदर्शन की भी तारीफ की, लेकिन बुमराह को खासतौर पर क्रेडिट दिया। साथ ही यह बताया कि बुमराह की सक्सेस में टीम इंडिया के बॉलिंग कोच की पारस महाम्ब्रे का क्या योगदान है। मैच के बाद प्रेस कॉन्प्रâेंस में अक्षर ने कहा कि हमारे पास क्वॉलिटी गेंदबाज हैं। इसमें भी जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा कि गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे को बुमराह के ऊपर पूरा भरोसा है। वह बुमराह के पैâसले की न सिर्फ तारीफ करते हैं, बल्कि बुमराह को पूरी छूट देते हैं कि वह अपनी स्ट्रेटजी को वैâसे अंजाम देंगे। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि बुमराह की गेंदबाजी को लेकर कोई बहुत ज्यादा बात करता है। जस्सी को अच्छी तरह से पता है कि क्या करना है और क्या नहीं करना है। अक्षर पटेल ने आगे बताया कि ऐसे में गेंदबाजी कोच उन्हें बहुत ज्यादा सलाह देकर कनफ्यूज नहीं करना चाहते हैं। वह बस यही कहते हैं कि आप ठीक कर रहे हैं। आपके दिमाग में जो भी प्लानिंग है, वह क्लियर है। आप अपने प्लान्स एग्जीक्यूट करते जाओ।

अन्य समाचार