-५८ होर्डिंग्स निर्धारित आकार से बड़े
-२० पर की गई कार्रवाई
-३८ होर्डिंग्स कब हटेंगे
सामना संवाददाता / ठाणे
घाटकोपर में बैनर गिरने की दुर्घटना के बाद ठाणे मनपा ने सतर्कता का दिखावा करते हुए कुछ बैनर मालिकों पर कार्रवाई की, लेकिन अब ठाणे मनपा एक बार फिर बैनर मालिकों पर मेहरबान होती नजर आ रही है। सूत्रों की मानें तो मनपा बड़े बैनर मालिकों पर मेहरबान नजर आ रही है, जबकि छोटे बैनरों पर कार्रवाई कर रही है।
विज्ञापन होर्डिंग्स का सर्वे है शुरू
बता दें कि मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक ओवर साइज होर्डिंग गिरने की घटना के बाद ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में अवैध और बड़े आकार के होर्डिंग्स का मुद्दा सामने आया। अवैध होडिग्स की आलोचना होते ही मनपा प्रशासन ने कार्रवाई की। ठाणे मनपा ने शहर में कुल २९४ लगे होर्डिंग्स का स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट जमा करने का आदेश दिया था। इसके मुताबिक विज्ञापन कंपनियों ने महानगरपालिका को २६० होर्डिंग्स के स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट जमा कराए हैं। साथ ही मनपा प्रशासन ने अवैध होर्डिंग की तलाश के लिए शहर में लगे विज्ञापन होर्डिंगों का सर्वे भी शुरू कर दिया है।
निशाने पर छोटे होर्डिंग्स
महानगरपालिका प्रशासन ने शहर में लगे १४ अवैध होर्डिंग्स हटाने की कार्रवाई की। इसके अलावा सर्वेक्षण से पता चला कि ५८ होर्डिंग्स के पैनल निर्धारित आकार से बड़े थे। २० होर्डिंग्स से लोहे के लगे पतरे को हटाने की कार्रवाई की गई है। मनपा प्रशासन के विज्ञापन विभाग का कहना है कि शेष ३८ होर्डिंग्स के पतरे को हटाने की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन इन सभी कार्रवाई के बीच अब पता चला है कि मनपा ने होर्डिंग्स के मुख्य स्ट्रक्चर अर्थात ढांचों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, जो कि अभी भी यथास्थान पर हैं।
अधिकारी दे रहे गोल-मटोल जवाब
कापूरबावड़ी चौराहे के पास चार बड़ा विज्ञापन होर्डिंग लगाया गया है, लेकिन अब तक इस होर्डिंग के विरुद्ध मनपा की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि, महानगरपालिका के विज्ञापन विभाग की ओर से कहा गया है कि यह होर्डिंग वैध तरीके से सारे नियमों का पालन करके लगाया गया है। लेकिन सवाल उठ रहा कि क्या इतना बड़ा होर्डिंग लगाना जायज है और सवाल यह भी है कि क्या एक से अधिक होर्डिंग की अनुमति लेकर इसे एक साथ लगाया जा सकता है। लेकिन इस संदर्भ में मनपा विज्ञापन विभाग के उपायुक्त दिनेश तायड़े ने कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा कि मनपा प्रशासन की तरफ से नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।