सोशल मीडिया पर अक्सर लोग सितारों की काफी खिंचाई करते हैं। पब्लिक की ट्रोलिंग बहुत सारे सितारे हजम कर जाते हैं पर कुछ ऐसे भी हैं, जो उन्हें फटकार लगाने से नहीं चूकते। ऐसी ही एक तीखी मिर्ची हैं अभिनेत्री श्रुति हासन। चूंकि उनके पिता कमल हासन हैं सो श्रुति के ऊपर इडली-सांबर का ठप्पा लग चुका है और लोग उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आते। पर हाल ही में श्रुति ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए ऐसे ट्रोलर्स को जमकर फटकार लगाई। श्रुति ने उनसे साउथ इंडियन ऐक्सेंट में कुछ कहने का अनुरोध करने वाले फैन की खबर लेते हुए लिखा, ‘ऐसा सूक्ष्म नस्लवाद ठीक नहीं है…और जब आप हमें देखकर इडली-सांबर बोलते तो वह भी क्यूट नहीं लगता। आप हमारी ऐक्टिंग भी अच्छी नहीं करते तो फनी बनने की कोशिश मत करो।’ जाहिर है फैन सटक गया।