मुख्यपृष्ठनए समाचारट्रैफिक से बचने के लिए कैब छोड़ बुलाया हेलिकॉप्टर

ट्रैफिक से बचने के लिए कैब छोड़ बुलाया हेलिकॉप्टर

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
अमेरिका का न्यूयॉर्क सिटी अपने ट्रैफिक के लिए बदनाम है। वहां से एक रोचक घटना सामने आई है। बताया जाता है कि भारतीय मूल की एक युवती खुशी सूरी ने न्यूयॉर्क के भयानक ट्रैफिक से बचने के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया। उन्होंने एयरपोर्ट पहुंचने के लिए वैâब के बजाए हेलिकॉप्टर राइड का ऑप्शन चुना। खुशी को मैनहट्टन से जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाना था। लड़की के स्क्रीनशॉट के मुताबिक उबर कैब की सवारी का अनुमानित किराया १३१.९९ डॉलर (यानि ११,०२३.४७ रुपए) था, जिसमें उन्हें एयरपोर्ट तक पहुंचने में एक घंटे का समय लगता। वहीं, मैनहट्टन से एयरपोर्ट तक हेलिकॉप्टर का किराया १६५ डॉलर (१३७८०.३९ रुपए) था, लेकिन इससे उन्हें पांच मिनट में ही एयरपोर्ट पहुंचाने का वादा किया गया था। अगर देखा जाए तो दोनों के किराए में ज्यादा अंतर नहीं था, और लड़की बिना थके बहुत कम समय में एयरपोर्ट भी पहुंच गई। खुशी की इस पोस्ट ने इंटरनेट पर काफी चर्चा बटोरी है।

अन्य समाचार