मुख्यपृष्ठनए समाचारउद्धव ठाकरे का आशीर्वाद लेने ‘मातोश्री’ पहुंचे लंके

उद्धव ठाकरे का आशीर्वाद लेने ‘मातोश्री’ पहुंचे लंके

-कहा-विधानसभा में नगर की सभी सीटें जीतेंगे 

सामना संवाददाता / मुंबई 

पुराने शिवसैनिक ने इस बार लोकसभा चुनाव में एनसीपी (शरदचंद्र पवार) से जीत हासिल की है, नगर सीट से भाजपा के दिग्गज नेता व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील के बेटे सुजय विखे पाटील को चुनाव में हराया है। नगर लोकसभा सीट पर जीत के बाद शिवसैनिक नीलेश लंके शनिवार को ‘मातोश्री’ निवास स्थान पर उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने पहुंचे। जहां उन्होंने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। लंके और उनके समर्थकों को ‘मातोश्री’ से पहले जैसा ही प्यार मिला। लंके ने इस दौरान उद्धव ठाकरे को आश्वस्त किया कि इस बार विधानसभा चुनाव में नगर जिले से महाविकास आघाड़ी को सभी सीटें मिलेंगी। इसके साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों के साथ उद्धव ठाकरे के पास बैठकर सेल्फी भी निकाली। इस मौके पर नीलेश लंके ने कहा कि नगर में एक विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा। उस सभा में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल होंगे।
लंके ने कहा कि मुझे हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की एक बात याद है, उन्होंने कहा था कि ८० प्रतिशत समाजकरण और २० प्रतिशत राजनीतिकरण करना हमारा लक्ष्य है। शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की प्रेरणा से मैंने राजनीति का सफर शुरू किया था। मैं शिवसेना में शाखाप्रमुख, विभागप्रमुख, तालुकाप्रमुख जैसे सभी पदों पर रह चुका हूं। यहां तक कि उद्धव ठाकरे भी मेरे सांसद चुने जाने से बहुत खुश हैं। इस दौरान लंके ने सुजय विखे पाटील पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग अपनी हार स्वीकार नहीं करते हैं इसलिए वे विचित्र व्यवहार कर रहे हैं। उन्हें जो करना है करने दो, मैंने अपना काम शुरू कर दिया है। बता दें कि सुजय विखे पाटील ने याचिका के जरिए नगर निर्वाचन क्षेत्र के ४० केंद्रों पर वोटिंग ईवीएम और वीवीपैट के सत्यापन की मांग की थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने सुजय विखे की याचिका खारिज कर दी है।

अन्य समाचार