मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा व ठेकेदार की लापरवाही से बुझा घर का इकलौता चिराग

मनपा व ठेकेदार की लापरवाही से बुझा घर का इकलौता चिराग

सामना संवाददाता / मीरा रोड
मीरा-भायंदर में मनपा व ठेकेदार की लापरवाही से घर का इकलौता चिराग बुझ गया। सड़क पर खोदे गए गड्ढे की वजह से एक बच्चे की जान चली गई। बताया जाता है कि तीन साल पहले मीरा रोड के पेंकर पाड़ा में बायो गैस प्रकल्प के लिए गड्ढे खोदे गए थे। इसी गड्ढे में गिरने से मासूम बच्चे की मौत हो गई। पेंकर पाड़ा के शिव शक्ति नगर में रहनेवाले पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि शाम ५ बजे बच्चा अपने घर के पास ही बने जीजामाता उद्यान में खेलने गया था। उद्यान के पास ही बायोगैस प्रकल्प का गड्ढा भी खोदा गया था, जिसमें बच्चा गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। जब दो-तीन घंटे बाद घरवालों ने बालक को खोजना शुरू किया तो वह गड्ढे में मृत पाया गया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि गार्डन के पास ही गड्ढा खोदा गया था, इसके बावजूद सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए थे। इस मामले में पूर्व नगरसेविका अनिता पाटील ने बताया कि इस घटना के लिए मनपा प्रशासन व ठेकेदार पूर्ण रूप से जिम्मेदार हैं। तीन साल से प्रकल्प का कार्य अधूरा है। बरसात में यहां गड्ढे में पानी भर जाता है, बाउंड्री वॉल भी टूटी हुई है। मनपा प्रशासन को यहां सुरक्षा गार्ड रखना चाहिए था ताकि बच्चों को उधर जाने से रोका जा सके।

अन्य समाचार