मुख्यपृष्ठखेलटी-२० विश्वकप के सुपर-८ में इंडिया की सुपर जीत!

टी-२० विश्वकप के सुपर-८ में इंडिया की सुपर जीत!

टी-२० विश्वकप में सुपर-८ के मुकाबले चल रहे हैं। इस सुपर-८ के अपने पहले मुकाबले में इंडिया ने अफगानिस्तान को हरा दिया था। कल इंडिया का दूसरा मैच बांग्लादेश के साथ था। मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का पैâसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने २० ओवर में ५ विकेट खोकर १९६ रन बनाए। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम १४६ रनों पर सिमट गई और इंडिया ने ५० रनों से लगातार दूसरी जीत हासिल की। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ शानदार लय में नजर आ रहे थे, लेकिन उन्हें शाकिब अल हसन ने आउट कर दिया। रोहित शर्मा ने इस मैच में ११ गेंदों २३ रनों की पारी खेली। इसके बाद विराट कोहली के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा, उन्हें तनजीम ने आउट किया। विराट कोहली ने इस मैच में २८ गेंदों पर ३७ रन बनाए। दो विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे। पंत काफी तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उन्हें रिशाद ने आउट कर दिया। पंत ने इस मुकाबले में २४ गेंदों पर ३६ रनों की पारी खेली।
करीब डेढ़ साल बाद क्रिकेट की दुनिया में वापसी करने वाले भारत के टैलेंटेड खिलाड़ियों में से एक ऋषभ पंत फिर फेल गए। कल मैच में पंत सेट होने के बाद भी अपना विकेट फेंक दिए। बता दें कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत पूरी तरह से सेट थे। भारतीय पारी में ८ से ज्यादा ओवर बचे थे। इसके बाद भी पंत ने अपना विकेट फेंक दिया।

अन्य समाचार