मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा की लापरवाही फिर एक बार हुई उजागर...धारावी में गिरा घर

मनपा की लापरवाही फिर एक बार हुई उजागर…धारावी में गिरा घर

सामना संवाददाता / मुंबई

देश की सबसे धनी महानगरपालिका कहे जानेवाली मुंबई महानगरपालिका की लापरवाही फिर एक बार उजागर हुई है। यहां के गोपीनाथ कॉलोनी इलाके में स्थित इंदिरा कुरैशी नगर में एक घर गिरने की घटना प्रकाश में आई है। दो मंजिला अवैध रूप से बना एक मकान सोमवार की सुबह धड़धड़ाकर गिर गया। हालांकि, घटना में किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है, पर अचानक से जर्जर अवस्था में हो चुके इस घर को देखकर घर के आस-पास के लोग दहशत मे आ गए हैं। खबर लिखे जाने तक घटना में मलबा हटाए जाने का काम जारी रहा था, पर घटना होने के बाद दो-तीन घंटों के बाद भी मनपा के अधिकारी वहां नहीं पहुंचे, जबकि फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने पहुंचकर अपना कार्य शुरू कर दिया था। बता दें कि धारावी इलाके में कई ऐसे घर हैं, जो जर्जर अवस्था मे हैं और प्रत्येक मानसून के पहले मनपा के वसाहत अधिकारी तथा इमारत विभाग के अधिकारियों की जवाबदेही होती है कि वे जर्जर स्थिति में आ चुके मकानों को नोटिस देकर आवश्यक कदम उठाए जाने का आदेश मकान मालिक को देते हैं, पर यहां पर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है। इसके अलावा घर का निर्माण करते समय निचले स्तर की सामग्री का इस्तेमाल भी बड़े पैमाने पर होता है, पर मनपा अधिकारी भ्रष्टाचार के गर्त में इस कदर डूबे हैं कि यहां पर झांकने तक नहीं आते और दो-तीन मंजिलों का अवैध निर्माण होते रहता है, जो कि मकान गिरने और लोगों की जान को खतरा का निर्माण होता रहता है। गौरतलब हो कि बीते वर्ष भी मानसून में तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन मकानों के धराशाई होने की घटना हुई थी, जिसमें तीन लोगों के घायल होने की घटनाएं प्रकाश में आई थी।

अन्य समाचार