जब हिंदुस्थान में एमटीवी की शुरुआत हुई थी तो जेनिफर लोपेज ने लाखों लोगों के दिलों पर छुरियां चलाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी थी। तब से लेकर अब तक पॉप की दुनिया में न जाने कितनी सिंगर-एक्ट्रेस आर्इं और गर्इं पर लोपेज के लॉलीपॉप का जलवा आज भी बरकरार है। पिछले कुछ समय से लोपेज अपने पति के साथ खराब रिश्तों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैंै। लेकिन ताजा मामला समंदर के बीच का है। वे पॉजिटानो में छुट्टियां मना रही हैं और लोपेज ने अपने प्रशंसकों के लिए वहीं समंदर के बीच से यह लॉलीपॉप भेजा है। उनकी ऐसी अदाएं देखकर भला कौन कहेगा कि वह ५१ साल की हैं? यह अलग बात है की लोपेज के ताजा फोटोशूट को देखकर उनके आशिकों के दिल दोगुनी रफ्तार से १०२ बार तेजी से धड़क जाएं, तो हैरान होने की जरूरत नहीं है।