उमेश गुप्ता / वाराणसी
अंबानी परिवार की नीता अंबानी सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचीं। यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ को अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी का न्योता सौंपा।
नीता अंबानी ने विधि-विधान से बाबा का दर्शन-पूजन कर बेटे अनंत व बहू राधिका के लिए आशीर्वाद मांगा। उनके साथ बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजइनर मनीष मल्होत्रा भी मौजूद रहे। संभावना है कि नीता अंबानी बेटे व बहू के लिए बनारसी परिधानों की खरीदारी करेंगी। इससे पहले मनीष मल्होत्रा नमो घाट पर आयोजित फैशन शो के दौरान काशी आए थे।
इससे पहले नीता अंबानी ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि वह शिव के चरणों में बेटे अनंत की शादी का न्योता देने आई हैं। इससे पहले भी अंबानी परिवार के सदस्य बाबा का दर्शन-पूजन करने काशी पहुंचे थे। मुकेश अंबानी के बेटे अनंत ने दर्शन-पूजन किया था, वहीं अनिल अंबानी भी अपनी मां कोकिला बेन के साथ काशी भ्रमण के लिए आए थे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का भी दर्शन-पूजन किया था।
श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद नीता अंबानी दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में शामिल हुईं। रिलायंस ग्रुप की चेयर पर्सन नीता अंबानी ने 20 मिनट तक मां गंगा की आरती देखीं। वह मां भगवती की आरती देख मंत्रमुग्ध नजर आईं। आरती के दौरान वो पूरे समय मणी पर हाथ जोड़ खड़ी नजर आईं। ये दूसरी बार था, जब वह दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा आरती में शामिल हुईं, साथ ही गंगा सेवा निधि कार्यालय में ट्रस्टी एवं कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सोसाइटी सचिव सुरजीत सिंह, ट्रस्ट सचिव हनुमान यादव द्वारा अंगवस्त्र, मोमेंटो व स्फटिक की माला, प्रसाद देकर स्वागत किया गया।