फिल्म अभिनेता आमिर खान की फिल्म `दंगल’ का एक बड़ा ही फेमस डायलॉग था कि `म्हारी छोरियां छोरो से कम है के’। आज यही डायलॉग हमारी महिला क्रिकेट टीम की `छोरियों’ यानी खिलाड़ियों के लिए बिल्कुल सटीक बैठती हैं। रविवार को हुए वनडे सीरीज में स्मृति मंधाना की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका का ३ मैचों की वनडे सीरीज में ३-० से क्लीनस्वीप कर दिया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को ६ विकेट से हरा दिया। इसके साथ हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने सीरीज का अंत जीत से किया। इस सीरीज में स्मृति मंधाना छाई रहीं और अपनी `सुनामी’ वाली पारी खेलते हुए उन्होंने जीत दिलाई। हालांकि, इस दौरान वे १० रन से शतक चूक गर्इं, लेकिन उन्होंने शुरुआती दोनों वनडे में दो लगातार शतक ठोककर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। बता दें कि स्मृति मंधाना ने ८३ गेंद में ११ चौके की मदद से ९० रन की पारी खेली।