मुख्यपृष्ठनए समाचारदूध की दर में करो वृद्धि ... नहीं तो किसानों के साथ...

दूध की दर में करो वृद्धि … नहीं तो किसानों के साथ सड़कों पर उतरेंगे …नाना पटोले ने घाती सरकार को दी चेतवानी

सामना संवाददाता / मुंबई
एक बार फिर यह साफ हो गया है कि महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार किसान विरोधी है। विभिन्न राज्यों में किसानों को दुग्ध उत्पादन के लिए प्रति लीटर ४५ रुपए तक मिलता है, लेकिन महाराष्ट्र में किसानों को दुग्ध उत्पादन के लिए केवल २७ रुपए प्रति लीटर मिलता है। जबकि यही दूध अमूल और अन्य दूध कंपनियां उपभोक्ताओं को ५५ से ६० रुपए प्रति लीटर बेच रही हैं। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने चेतावनी दी है कि राज्य सरकार को तुरंत दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए दूध की कीमतें बढ़ानी चाहिए अन्यथा वे किसानों को न्याय देने के लिए सड़क पर उकर आंदोलन करेंगे।
कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि राज्य की भाजपा-शिंदे सरकार उन दुग्ध उत्पादक किसानों को लूट रही है, जिन्होंने श्वेत क्रांति में बड़ा योगदान दिया है। गायों और भैंसों के चारे और लागत में भारी वृद्धि हुई है, जबकि दूध की खरीद दर कम है। नाना पटोले ने कहा कि ये दरें बढ़ाकर किसानों के साथ होने वाली लूट बंद की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों से जो वादा किया था, उसे पूरा करते हुए तेलंगाना में सरकार ने किसानों का २ लाख रुपए तक का कर्ज माफ कर दिया है। नाना पटोले ने मांग की है कि २७ जून से राज्य विधानमंडल का सत्र शुरू हो रहा है। और बीजेपी शिंदे सरकार को इसी सत्र में किसानों की कर्ज माफी की घोषणा भी करनी चाहिए।

अन्य समाचार