सामना संवाददाता / मुंबई
महिला सशक्तीकरण के नारे लगानेवाली `मोदी सरकार’ आदिवासी महिलाओं को सशक्त बनाने में असफल साबित रही है। दरअसल, नंदुरबार में एक महिला ने बांस की डोली में अपने बच्चे को जन्म दिया। इस घटना ने मोदी सरकार की असफलता को जगजाहिर कर दिया है। आजादी के लगभग ७५ साल बाद भी आदिवासी पाड़ा की यही स्थिति है। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है और आदिवासी भाई पूछ रहे हैं कि मोदी की गारंटी कहां है? नंदुरबार जिले के सतपुड़ा के सुदूर इलाके के निवासी आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तीकरण के लिए स्टैंड अप इंडिया योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, महिला विकास योजना, महिला समृद्धि योजना जैसी कई योजनाएं शुरू कीं, लेकिन आदिवासी पाड़ा में महिलाएं अभी भी इन योजनाओं से वंचित नजर आ रही हैं। नंदुरबार में एक आदिवासी महिला ने अपने बच्चे को बांस की डोली में जन्म दिया। महिला का नाम अलका आकाश पावरा है। फिलहाल, महिला और नवजात शिशु का एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।