सामना संवाददाता / नई दिल्ली
लोकसभा सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है और नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को मणिपुर से चुने गए सांसदों ने शपथ ली। ये सांसद जब शपथ ले रहे थे, तब विपक्षी सांसद मणिपुर के नारे लगाते हुए संसद भवन से बाहर निकल गए। इस मौके पर बाहरी मणिपुर से सांसद अल्प्रâेड कंगनम एस ऑर्थर ने शपथ लेने के बाद सदन में सांसदों से `मणिपुर को न्याय दो और देश को बचाओ’ की अपील की। इसके अलावा अंगोम से एक और सांसद मणिपुर के बिमोल अकोईजम ने भी शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विपक्षी सांसदों ने जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि १८वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को अनेक नव-निर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। मंगलवार को सबसे पहले महाराष्ट्र के सांसदों को शपथ दिलाई गई। इसके बाद मणिपुर से कांग्रेस सांसदों को भी शपथ दिलाई गई। लोकसभा में जैसे ही कांग्रेस के मणिपुर के सांसदों की सदस्य पद की शपथ शुरू हुई, पार्टी के सांसदों ने `मणिपुर मणिपुर…’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। राहुल गांधी भी दोनों सांसदों से हाथ मिलाते हुए नजर आए। मणिपुर की दोनों सीट से निर्वाचित कांग्रेस के सदस्य जब शपथ लेने पहुंचे, तो पूर्वोत्तर के सदस्यों ने परंपरागत शैली में गीत गाकर उनका स्वागत किया। आंतरिक मणिपुर सीट से निर्वाचित कांग्रेस के अंगोमके बिमल अकोइजम और बाहरी मणिपुर से सदस्य चुने गए कांग्रेस के अल्फ्रेड कनंगम एस ऑर्थर ने शपथ लेते समय संविधान की प्रति हाथ में ले रखी थी। अकोइजम ने मणिपुरी में, वहीं ऑर्थर ने अंग्रेजी में शपथ ली। जब दोनों शपथ ले रहे थे उस समय कांग्रेस के सदस्यों ने मेजें थपथपार्इं।