मुख्यपृष्ठनए समाचारअजीत पवार गुट को पार्टी में लेना कठिन फैसला है -शरद पवार

अजीत पवार गुट को पार्टी में लेना कठिन फैसला है -शरद पवार

सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी को महाराष्ट्र में बड़ी सफलता मिली है। महाविकास आघाड़ी को ३० सीटें और महायुति को १७ सीटें मिलीं। अब संभावना है कि महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। इसी पृष्ठभूमि में राज्य के सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसी तस्वीर देखने को मिल रही है कि राजनीतिक दलों के नेता राज्य का दौरा कर जायजा लेने लगे हैं। इसी तरह राजनीतिक गलियारे में कुछ दिनों से चर्चा है कि अजीत पवार गुट के कुछ विधायक एनसीपी शरद पवार गुट की राह पर हैं। अब जब शरद पवार से इस संदर्भ में सवाल पूछा गया तो उन्होंने भी एक सुझावात्मक टिप्पणी की।
लोकसभा चुनाव में शरद पवार गुट ने ८ सीटें जीतीं। हालांकि अजीत पवार गुट सिर्फ एक सीट ही जीत सका। इसके बाद कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले अजीत पवार गुट के कुछ विधायक शरद पवार के गुट में जाने वाले हैं। इसी पृष्ठभूमि में बोलते हुए शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेता। जल्दबाजी में फैसला लेना कितना उचित है, मैं इस बारे में नहीं कह सकता। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी फैसला लेते समय हमारी पार्टी में अन्य लोग जो मेरे सहयोगी हैं। उन्हें विश्वास में लेकर इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। हालांकि, इस बारे में कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया जा सकता है। शरद पवार ने कल मीडिया से बातचीत में सांकेतिक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग यहां आने के इच्छुक हैं। उनके योगदान और भूमिका के आधार पर पैâसला लिया जाएगा।

अन्य समाचार