मुख्यपृष्ठनए समाचारकोंडेश्वर में डूबकर इंजीनियरिंग छात्र की मौत, परिवार और दोस्तों को गहरा...

कोंडेश्वर में डूबकर इंजीनियरिंग छात्र की मौत, परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा

बदलापुर: नवी मुंबई के कोपरखैरने निवासी और कंप्यूटर बीएससीआईटी इंजीनियरिंग के छात्र अनूप मिश्रा (22) की कोंडेश्वर स्थित झरने में नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई। अनूप अपने तीन दोस्तों के साथ सुबह पांच बजे कोंडेश्वर के लिए निकला था। सुबह साढ़े छह बजे के करीब कोंडेश्वर पहुंचने के बाद नहाते समय अनूप और एक अन्य दोस्त डूबने लगे। एक दोस्त को बचा लिया गया, लेकिन अनूप नहीं बच सका। स्थानीय लोगों ने अनूप के शव को झरने से बाहर निकाला, जिसे बदलापुर ग्रामीण पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मूल रूप से मध्यप्रदेश के रीवा का रहने वाला अनूप अपने परिवार में सबसे छोटा था। उसका एक बड़ा भाई और बहन है। अनूप को नए-नए जगहों पर घूमने का बहुत शौक था और वह अपने दोस्तों से कहता था कि जब वह नौकरी पर लगेगा तो अपने परिवार और दोस्तों को अच्छी जगहों पर घुमाएगा।

 

अन्य समाचार