मुख्यपृष्ठग्लैमरपुलिस कस्टडी में मेकअप

पुलिस कस्टडी में मेकअप

अपने फैन की क्रूरतापूर्वक हत्या के आरोप में अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा पुलिस हिरासत में हैं। अब खास बात यह है कि उन्हें इस दौरान भी मेकअप करते देख गया। उस वक्त पवित्रा के चेहरे पर मुस्कान भी थी। इस हत्याकांड में पवित्रा मुख्य आरोपी हैं। अब ऐसी लापरवाही पर पुलिस अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों को नोटिस जारी किया है। पवित्रा ने अपने दोस्त एक्टर के साथ मिलकर रेणुकास्वामी नाम के शख्स को मारने की साजिश रची थी। दोनों की मौजूदगी में हत्यारों ने शख्स के साथ हैवानियत की थी। उसके गुप्तांग नोंच डाले, चेहरा कुत्तों से कटवाया और बिजली के झटके देकर मार डाला। पैâन पर महिला अभिनेत्री को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप था। अब पवित्रा के मेकअप करने की क्लिप वायरल होने के बाद यूजर्स पुलिस की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

अन्य समाचार