हर किसी की इच्छा होती है कि जैकपॉट लगे और वो धनी हो जाए। सिंगापुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है। इस जैकपॉट की वजह से एक शख्स की जान चली गई है। दरअसल, सिंगापुर के एक कसीनो में शख्स ने इतने पैसे जीत लिए कि उससे खुशी बर्दाश्त नहीं हुई और वहीं पर उसे हार्ट अटैक आ गया। मिली जानकारी के अनुसार, ३.२ मिलियन पाउंड (लगभग ३३ करोड़ रुपए) का जैकपॉट जीतते ही शख्स ने हवा में उछल-उछलकर मुक्के बरसाना शुरू कर दिया। अगले ही पल बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। कसीनो के कर्मचारियों ने शख्स को चिकित्सा सहायता देने की कोशिश की। बिना देरी के शख्स को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।