मुख्यपृष्ठनए समाचार‘जहां बीजेपी वहां भ्रष्टाचार’ ...दिल्ली एयरपोर्ट की छत का हिस्सा गिरने पर...

‘जहां बीजेपी वहां भ्रष्टाचार’ …दिल्ली एयरपोर्ट की छत का हिस्सा गिरने पर पीएम पर भड़के संजय सिंह

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में हुई भारी बारिश दिल्ली वालों के लिए आफत बन गई। इसी बारिश में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-१ की छत का एक हिस्सा शुक्रवार को गिर गया, जिसकी चपेट में आकर एक की मौत हो गई और ८ लोग जख्मी हो गए। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि बड़े जोर-शोर के साथ प्रधानमंत्री जी ने टर्मिनल-१ के इसी हिस्से का उद्घाटन किया था आज धड़ाम हो गया, ३ लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हुए हैं। कभी राम मंदिर, कभी अटल सेतु, कभी जबलपुर टर्मिनल, कभी दिल्ली टर्मिनल. जहां बीजेपी-वहां भ्रष्टाचार।
संजय सिंह ने आगे कहा कि हम सभी ने देखा कि पहली बारिश के बाद ही अयोध्या में राम मंदिर की छत से पानी टपकने लगा। उन्होंने अटल सेतु ब्रिज जैसी अन्य परियोजनाओं की स्थिति की ओर भी इशारा किया, जिसके बारे में कांग्रेस ने इस महीने की शुरुआत में दरारें आने का दावा किया था। बता दें कि दिल्ली में बारिश देर रात तीन बजे शुरू हुई थी। लोगों ने भारी बारिश के चलते जलमग्न सड़कों और यातायात जाम में फंसे वाहनों की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई मुख्य रास्तों पर पानी भर गया।

अन्य समाचार