मुख्यपृष्ठनए समाचारनींद से जागी मनपा ... ढंके गए खुले मैनहोल

नींद से जागी मनपा … ढंके गए खुले मैनहोल

सामना संवाददाता / कल्याण
विठोबा कॉलोनी और एफ केबिन फाटक की ओर जानेवाले रास्ते पर गटर के कई मैनहोल के ढक्कन गायब थे, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों के लिए खतरा बना हुआ था। बारिश के कारण सड़क की स्थिति और भी दयनीय हो गई थी। इस समस्या को ‘दोपहर का सामना’ ने शुक्रवार को प्रमुखता से खबर में उजागर किया।
खबर के प्रकाशन के बाद सहायक आयुक्त सविता हिले ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया। शुक्रवार सुबह ही उन्होंने अपने महकमे को भेजकर वहां खुले सभी मैनहोल पर ढक्कन लगवाए, जिससे आने-जाने वाले नागरिकों को अब दिक्कत नहीं होगी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की और उन्होंने ‘दोपहर का सामना’ को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। इस खबर के चलते नागरिकों को सुरक्षित मार्ग मिल पाया है और दुर्घटनाओं की आशंका कम हो गई है। प्रशासन की इस सक्रियता ने स्थानीय लोगों के मन में विश्वास पैदा किया है कि उनकी समस्याओं को सुना और हल किया जा रहा है।

अन्य समाचार