मुख्यपृष्ठखेलविराट विश्वास!

विराट विश्वास!

पूरे सात महीनों के इंतजार के बाद एक बार फिर टीम इंडिया के पास वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका है। इस बार मुकाबला टी-२० वर्ल्डकप का है। वनडे वर्ल्डकप की तरह टीम इंडिया ने टी-२० वर्ल्डकप में भी शानदार प्रदर्शन किया है और वो बिना एक भी मैच हारे फाइनल में पहुंची है, जहां उसका सामना साउथ अप्रâीका से होगा। इस फाइनल से ठीक पहले कोच राहुल द्रविड़ ने अचानक अपशकुन से बचने की बात की है और इसकी वजह हैं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-२० वर्ल्डकप २०२४ के सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली सिर्फ ९ रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने एक बेहतरीन छक्का जमाया, लेकिन फिर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वो बोल्ड हो गए। द्रविड़ ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें स्टार बल्लेबाज के खेलने का तरीका और उनका इन्टेंट यानी रवैया पसंद आ रहा है, क्योंकि ये पूरी टीम के लिए एक उदाहरण सेट करता है। द्रविड को विश्वास है कि विराट फाइनल में एक बड़ी पारी खेलने वाले हैं। उन्होंने विराट के समर्पण और एटीट्यूड की भी तारीफ करते हुए कहा कि वो इस वर्ल्डकप के हकदार हैं। बता दें कि विराट कोहली इस पूरे टूर्नामेंट में अच्छी पारी नहीं खेल पाए हैं। सेमीफाइनल में भी कोहली इसी तरह आउट हुए और ऐसे में लगातार सवाल उठ रहे हैं कि क्या कोहली को लेकर टीम इंडिया मैनेजमेंट टेंशन में है?

अन्य समाचार