महाराष्ट्र और गुजरात में एनआईए की छापेमारी
सामना संवाददाता / मुंबई
नौसेना बेस की जासूसी के आरोप में (एनआईए) राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने महाराष्ट्र और गुजरात में संदिग्धों के घरों की तलाशी के लिए छापेमारी की। इस छापेमारी में एनआईए ने तीनों लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई संदिग्ध सामान भी बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, २०२१ में विशाखापटनम नौसैनिक अड्डे की गोपनीय जानकारी लीक होने के मामले में एनआईए ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एनआईए को संदेह है कि संदिग्धों को नौसेना बेस की जासूसी करने के लिए पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई द्वारा भुगतान किया गया था, जिसके बाद एनआईए ने महाराष्ट्र सहित गुजरात की तीन जगहों पर छापेमारी करते हुए तीनों के पास से अपराध से जुड़े दस्तावेज और मोबाइल फोन जप्त किए हैं। गिरफ्तार तीन लोगों में २ गुजरात के और एक महाराष्ट्र का बताया जा जा रहा है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है।
कुछ महीने पहले गुजरात से एक को किया गया था गिरफ्तार
इस बीच कुछ महीने पहले एनआई ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में गुजरात से एक शख्स को गिरफ्तार किया था। संदिग्ध का नाम प्रवीण मिश्रा था। प्रवीण मूल रूप से बिहार के रहनेवाला है। मिलिट्री इंटेलिजेंस से जानकारी मिलने के बाद प्रवीण को गिरफ्तार किया गया। प्रवीण पर सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को जानकारी मुहैया कराने का संदेह था।
मुंबई से एक गिरफ्तार
कुछ महीने पहले एनआईए ने मुंबई के कुर्ला इलाके में भी कार्रवाई की थी एनआईए ने कुर्ला से अमन सलीम शेख को गिरफ्तार किया था। उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए काम करने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। एनआईए की चार्जशीट के मुताबिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने शेख के जरिए भारतीय नौसेना के जवानों को हनीट्रैप में फेसाने की योजना बनाई थी, वह डिलीवरी बॉय का काम करता था।