सामना संवाददाता / मुंबई
कांग्रेसमुक्त की बात करनेवाले पहले वे खुद कहां हैं, ये देखें। पिछली लोकसभा में उनके सांसदों संख्या क्या थी और अब क्या है? मोदीजी को कितनी सीटें कम हुई हैं यह देख लेना चाहिए, ऐसा तंज कल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने कसा।
इस लोकसभा में बीजेपी कितनी सीटें हारी, इस पर गौर करें तो उन्हें किसी की मुक्तता के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है। उनके पास बहुमत नहीं है। अगर चंद्रबाबू और नीतीश कुमार की मदद नहीं ली होती तो वे केंद्र में सरकार में नहीं आते। लोग मोदी के शासन में खुश नहीं हैं। मोदी बार-बार कह रहे थे कि मेरी गारंटी है, लेकिन वह गारंटी काम करती नहीं दिख रही है, इन शब्दों में शरद पवार ने आलोचना की।
महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन होगा
महाराष्ट्र में लोकसभा में १५५ विधानसभा सीटों पर बीजेपी को हार मिली है। उस जगह पर हमारे उम्मीदवार आगे हैं। इसका मतलब है कि राज्य की जनता ने चेतावनी दे दी है। अगर विधानसभा में ऐसी स्थिति बनती है तो यहां सत्ता परिवर्तन तय है। हालात इसके अनुकूल हैं, ऐसा भी शरद पवार ने कहा।
अब आपातकाल के विषय को निकालने की कोई आवश्यकता नहीं है
आपातकाल को ५० वर्ष हो गए हैं। आपातकाल के बाद इंदिरा गांधी ने देश से माफी मांगी थी तो अब उस टॉपिक को निकालने की कोई आवश्यकता नहीं है। लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी क्या है? क्या राजनीतिक मुद्दे पर टिप्पणी करने की? राष्ट्रपति के अभिभाषण में भी इसका जिक्र देखने को मिला, जिसकी जरूरत नहीं थी, ऐसा भी शरद पवार ने कहा।
जेब में ७० रुपए,
फिर १०० कैसे खर्च करें?
लोकसभा की ४८ में से ३१ सीटें जिस विचार से चुनी जाती हैं। यह लोगों के रुझान को दर्शाता है। अगर आप किसी चीज पर १०० रुपए खर्च करना चाहते हैं और आपकी जेब में ७० रुपए हैं तो आप १०० रुपए वैâसे खर्च कर सकते हैं? ऐसा सवाल भी शरद पवार ने पूछा।