मुख्यपृष्ठखेलविश्व विजेता बना भारत!... रोमांचक तरीके से दक्षिण अफ्रीका को रौंदा

विश्व विजेता बना भारत!… रोमांचक तरीके से दक्षिण अफ्रीका को रौंदा

टी-२० विश्वकप २०२४ का फाइनल मैच इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित का ये फैसला शुरुआत से ही गलत साबित हुआ। टीम इंडिया की धीमी शुरुआत हुई। साथ ही एक के बाद विकेट गिरते गए। पूरी टीम १७६ रनों पर आउट हो गई। १७७ रनों के जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरुआत में जीत रही थी, लेकिन अंत टीम इंडिया ने जीत को उसके जबड़े से छीन लिया। दक्षिण अफ्रीकी टीम १६९ पर सिमट गई। आखिरकार इंडिया ने ७ रनों से विश्व विजेता बन गई।
बता दें कि कल मैच में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज केशव महाराज ने मैच के दूसरे ओवर में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को आउट कर दिया। पंत इस मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के विकेट के साथ ही भारत को तीसरा झटका लगा। खैर, शुरुआती विकटों के बाद अक्षर पटेल और विराट कोहली ने टीम इंडिया की पारी को संभाला। अक्षर पटेल इस मुकाबले में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन एक मिस कम्युनिकेशन के कारण वो रनआउट हो गए। अक्षर ने इस मुकाबले में ३१ गेंदों पर ४७ रन बनाए। विराट ने एक छोर से टीम इंडिया की पारी को संभाले रखा। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेली। उन्होंने ५९ गेंदों पर ७६ रन बनाए। उन्हें मार्को यान्सन ने आउट किया। भारत ने विराट कोहली और अक्षर पटेल की शानदार पारियों के दमपर साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में ७ विकेट खोकर १७६ रन बनाए।

 

अन्य समाचार