डेटिंग ऐप के जरिए इश्क की तलाश में जुटे एक युवक को जोरदार झटका लगा है। दिल्ली में रहने वाले युवक को एक हजार रुपए के खाने का बिल एक लाख रुपए चुकाना पड़ा है। दरअसल, दिल्ली में एक डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगों को लूटने वाला गैंग सक्रिय है। इस गैंग की जानकारी दिल्ली पुलिस को तब चली, जब २४ जून को एक शिकायतकर्ता जो यूपीएससी की तैयारी कर रहा होता है, वो दिल्ली के शकरपुर थाने में पहुंचता और बताता है कि उसकी दोस्ती डेटिंग ऐप पर एक २४ साल की लड़की से हुई थी, जिसने अपना नाम वर्षा बताया था। उस लड़की ने शिकायतकर्ता को विकास मार्ग के एक रेस्तरां में बुलाया, जहां पर उसे बंधक बनाकर सवा लाख रुपए का बिल वसूला गया है। पीड़ित की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने ठगी और आपराधिक षड्यंत्र की साजिश के तहत एफआईआर दर्ज की और जांच में जुट गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गैंग ने कितने और लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है।