मुख्यपृष्ठनए समाचारकनाडा में नंगी परेड

कनाडा में नंगी परेड

कनाडा में टोरंटो प्राइड परेड २०२४ विवादों में घिर गई है। इस परेड में कई वयस्क प्रतिभागियों ने नग्न होकर मार्च किया और सार्वजनिक रूप से यौन व्यवहार में शामिल हुए। परेड की वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद इंटरनेट यूजर्स में गुस्से की लहर दौड़ गई है। वीडियो देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या आप अपने बच्चों को इस मार्च में ले जाएंगे? बता दें कि परंपरागत रूप से प्राइड परेड में परिवार और बच्चे भी शामिल होते हैं। ऐसे में कई लोगों ने कहा कि सार्वजनिक जगह पर इस तरह का यौन प्रदर्शन अनुचित है। कई लोगों ने इस घटना पर नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि इस तरह का स्पष्ट यौन सामग्री एक परिवार के अनुकूल कार्यक्रम के लिए अनुपयुक्त है।

अन्य समाचार