-उफान मार रही नदी में फंसे, बची जान
सामना संवाददाता / मुंबई
आज लोगों की जिंदगी तकनीक के सहारे चल रही है, लेकिन कई बार इनका सहारा लेना लोगों को भारी पड़ जाता है। इसी तरह का एक मामला केरल में सामने आया है, जहां कार से चल रहे दो युवक अपना रास्ता तलाशने के लिए गूगल मैप का सहारा लेते हैं, लेकिन वह उन्हें गुगली दे देता है। साथ ही उन्हें मौत के मुहाने पर पहुंचा देता है। वे उफान मारती नदी में पहुंच गए। हालांकि, उनकी किस्मत बहुत अच्छी रही कि कार केरल के सुदूर उत्तरी कासरगोड जिले में एक पेड़ से फंस गई, जिस कारण वे बाल-बाल बच गए।
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरी कासरगोड के पल्लंची में उफनती नदी में फंसी गाड़ी को सुरक्षित निकालने के लिए अग्निशमन कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। नदी में फंसी कार और घंटों तक चले बचाव अभियान के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए। नदी में गिरने के बाद दोनों युवक इसलिए बाहर निकल पाए, क्योंकि पानी की धार में बहती उनकी कार एक पेड़ में फंस गई। कार से बाहर निकलकर उन्होंने अग्निशमन कर्मियों से संपर्क किया और बचाव अभियान शुरू किया।
वे जा रहे थे अस्पताल
नदी में फंसे दोनों युवकों ने बताया कि वे तड़के पड़ोसी राज्य कर्नाटक में एक अस्पताल के लिए जा रहे थे और इसके लिए वे गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर आगे बढ़ रहे थे। दो युवकों में से एक अब्दुल रशीद ने कहा कि गूगल मैप्स ने एक संकरी सड़क दिखाई और उन्होंने अपनी कार को उसमें से निकाला। गाड़ी की हेडलाइट का इस्तेमाल करके हमने यह महसूस किया कि हमारे सामने कुछ पानी है, लेकिन हमने यह नहीं देख पाए कि दोनों तरफ नदी बह रही है और बीच में एक पुल भी है। पुल पर कोई साइडवॉल भी नहीं था। इस बीच कार अचानक पानी की तेज धाराओं में चली गई और अनियंत्रित होकर बहने लगी, लेकिन बाद में नदी के बीच एक पेड़ में फंस गई।
मुश्किल से बची जिंदगी
नदी में फंसी गाड़ी से वो दोनों किसी तरह कार का दरवाजा खोलने और वहां से बाहर निकलने में कामयाब रहे। इसके बाद दोनों फायर फोर्स कर्मियों से किसी तरह संपर्क करने में कामयाब रहे और उन्हें वहां का लोकेशन भेज दिया। जानकारी मिलने के बाद फायर फोर्स के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने रस्सियों का इस्तेमाल करते हुए दोनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।