मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : बेरोजगार हूं कोई काम हो तो बताइए

क्लीन बोल्ड : बेरोजगार हूं कोई काम हो तो बताइए

अमिताभ श्रीवास्तव

टीम इंडिया को विश्व विजेता बनानेवाले कोच राहुल द्रविड़ का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पैंâस तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। दरअसल, राहुल ने कहा कि मैं अगले हफ्ते से बेरोजगार हो जाऊंगा, मेरे लिए कोई काम हो तो बताइएगा। राहुल द्रविड़ से यह भी पूछा जा रहा है कि अब वो क्या करेंगे? यानी टीम इंडिया में कोच कार्यकाल खत्म होने के बाद वो मुक्त हो रहे हैं और ऐसे में सबको लग रहा है कि उन्हें बाहर से भी कोच के ऑफर हैं, सारी बातों को लेकर द्रविड़ का कहना है कि अगले हफ्ते से मेरी जिंदगी बहुत नॉर्मल होगी। मैं अगले हफ्ते बेरोजगार हो जाऊंगा आपकी नजरों में कोई काम हो तो बताइए। वैसे राहुल द्रविड़ अभी कुछ समय आराम करने के मूड में हैं, इसके बाद वो क्रिकेट को किसी न किसी रूप में अपना योगदान देते रहेंगे। उनके पास बाहर की टीमों के लिए भी ऑफर आ सकते हैं और आईपीएल के लिए भी उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
गंभीर कारण नहीं है
ये गंभीर कारण नहीं है। विश्व चैंपियन बनने के तुरंत बाद जब विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने टी २० फॉर्मेट के अंतर्राष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले लिया तो कहा जाने लगा कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के कारण इन खिलाड़ियों ने अलविदा कह दिया। गंभीर विराट विवाद से भी सब परिचित हैं और रोहित, जडेजा जैसे प्लेयर भी गंभीर की कोचिंग में नहीं खेलना चाहते। मगर ये सारी बातें केवल अफवाह हैं और इसमें गंभीर का कोई कारण नहीं है। यह रोहित शर्मा ने भी स्पष्ट कह दिया है। दरअसल, ये तीनों खिलाड़ियों का संन्यास आवश्यक भी था, क्योंकि एक तो इनकी उम्र भी हो चली थी और दूसरे जूनियर खिलाड़ियों के लिए रास्ते लगभग बंद थे। फिर विश्व विजेता बनकर और टीम को विजेता बनाकर अलविदा कहना भी एक बड़ी उपलब्धि है। गंभीर आते या नहीं आते इन खिलाड़ियों का जाना तय ही था। यही उचित समय भी था। गौतम गंभीर को निशाना बनाने से पहले सोचना चाहिए कि इस वक्त टीम के दरवाजे पर दस्तक दे रहे कई सारे उभरते हुए खिलाड़ी हैं, इनमें से कई ऐसे हैं, जिन्हें मौका न मिल पाने के कारण निराश हैं और देश तक छोड़ देना चाहते हैं। इसलिए भी इन खिलाड़ियों के संन्यास को गंभीर के कोच बन जाने के लिहाज से नहीं लिया जाना चाहिए।
तूफान में फंसी टीम इंडिया
यह लिखे जाने तक तो टीम इंडिया की स्वदेश वापसी नहीं हुई है और फिलहाल हो भी नहीं पाएगी, कारण है तूफान। टी-२० विश्वकप जीतने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली हमारी क्रिकेट टीम बारबाडोस में ही अपनी शानदार जीत का जश्न मना रही है। टीम इंडिया की अभी देश वापसी संभव नहीं है क्योंकि बारबाडोस में तूफान बेरिल ने अपना कहर मचा रखा है। खिलाड़ियों ने अभी तक अपनी फ्लााइट नहीं पकड़ी है क्योंकि तूफान के कारण यह खतरनाक साबित हो सकता है। इसके अलावा तूफान के कारण उड़ान रद्द होने की भी खबरें हैं। बताया जा रहा है कि रोहित की अगुवाई वाली टीम इस समय बारबाडोस में अपने होटल हिल्टन में रुकी हुई है। टीम को मूल रूप से सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह ११ बजे (भारतीय समयानुसार रात ८:३० बजे) बारबाडोस से प्रस्थान करना था, लेकिन अब आसन्न तूफान के कारण इसमें देरी हो रही है। उनका नियोजित मार्ग न्यूयॉर्क तक था, उसके बाद दुबई के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट और अंत में हिन्दुस्थान वापस आना था। वैसे टीम के लिए चार्टर विमान की व्यवस्था की जा रही है।

अन्य समाचार