मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जानसठ क्षेत्र के गांव कवाल के राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवेश के पहले दिन मुस्लिम विद्यार्थियों के माथे पर रोली का तिलक लगाने का विरोध किया गया। मुस्लिम अभिभावक इकट्ठा होकर कवाल पुलिस चौकी पर प्रधानाचार्य की शिकायत करने पहुंचे। पुलिस ने मुस्लिम अभिभावकों को समझा-बूझकर मामला शांत कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को गांव कवाल के राजकीय इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को रोली का तिलक लगाया गया और फूल-माला पहनाई गई। कॉलेज की छुट्टी के बाद मुस्लिम समाज के विद्यार्थी घर पहुंचे, तो माथे पर रोली का तिलक देखकर परिजनों ने जानकारी ली। इसके बाद मुस्लिम अभिभावक इकट्ठा होकर प्रधानाचार्य की शिकायत करने कवाल पुलिस चौकी पर पहुंचे।
पुलिस चौकी प्रभारी के समक्ष मुस्लिम अभिभावकों ने उनके बच्चों के माथे पर तिलक लगाने का विरोध जताया। पुलिस ने जीआईसी के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह को पुलिस चौकी बुलवाया। प्रधानाचार्य का कहना था कि शासन के आदेश पर कॉलेज में प्रवेश के प्रथम दिन सभी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर और फूल-माला पहनकर स्वागत किया गया।
प्रधानाचार्य ने अभिभावकों से कहा कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मकसद नहीं था। स्कूल में सभी बच्चे समान हैं। मुस्लिम छात्र-छात्राओं को भविष्य में तिलक नहीं लगाया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने समझा बूझकर मामला शांत कराया।