मुख्यपृष्ठनए समाचारजन आरोग्य योजना का होगा विस्तार ... कांग्रेस ने सदन में उठाया...

जन आरोग्य योजना का होगा विस्तार … कांग्रेस ने सदन में उठाया था मुद्दा

सामना संवाददाता / मुंबई
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए योजना में १,३०० में से जिन १३१ रोगों का समावेश नहीं था, उन सभी को सरकारी और निजी अस्पतालों में भी लागू किया जाएगा। इस बीच फर्जी मरीजों को दिखाकर और निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों से की जानेवाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए जल्द ही ‘एंटी प्रâाड’ ऐप लाया जाएगा। यह ऐप निजी अस्पतालों के २५ फीसदी आरक्षित बेड पर सीसीटीवी फिट किया जाएगा और इसे हमारे वार रूम से जोड़ा जाएगा। इस तरह की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने विधान परिषद में दी। इस मुद्दे को सदन में प्रश्नोत्तर काल के दौरान कांग्रेस के विधायक सत्यजीत तांबे ने उठाया था।
विधान परिषद में कल प्रश्नोत्तर काल के दौरान कांग्रेस के विधायक सत्यजीत तांबे ने मुद्दा उठाया कि जन आरोग्य योजना की व्याप्ति बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें अधिकाधिक अस्पतालों का समावेश किया जाना चाहिए। यह योजना १३७ तहसीलों में भी योजना लागू नहीं की गई है, जिसे शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि योजना का दुरुपयोग करके निजी अस्पताल फर्जी मरीज और बिल दिखाकर बीमा कंपनियों और सरकार के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। उसे रोकने के लिए उपाय योजना किए जाने की मांग तांबे ने की। इस चर्चा में विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे, भाई गिरकर, सतेज पाटील ने चर्चा में हिस्सा लिया।
योजना में सांप के काटने पर इलाज पर खर्च की सीमा को डेढ़ लाख से पांच लाख रुपए तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही दांतों के इलाज को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा। इतना ही नहीं किडनी विकारों पर भी खर्च की सीमा में बढ़ोतरी की जाएगी। इस तरह की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री ने दी।

अन्य समाचार