मुख्यपृष्ठग्लैमरहिंदुस्थान की जीत पर पाक भी फिदा!

हिंदुस्थान की जीत पर पाक भी फिदा!

भारत ने तकरीबन १७ सालों बाद टी-२० वर्ल्डकप जीता। रोहित शर्मा एंड टीम की तारीफ न केवल देश में बल्कि पड़ोसी देशों में भी हो रही है। पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट फैंस रोहित शर्मा की खूब तारीफ कर रहे हैं, वहीं अब इस फेहरिस्त में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का नाम शुमार हो गया है। शाहिद अफरीदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की भाव-भंगिमा की खूब तारीफ की। शाहिद अफरीदी ने कहा, `देखिए, एक कप्तान की भूमिका हमेशा बहुत महत्वपूर्ण होती है। कप्तान की भाव-भंगिमा टीम पर प्रभाव डालती है, कप्तान को उदाहरण स्थापित करना होता है। रोहित शर्मा को ही देख लीजिए।’ उन्होंने आगे कहा कि रोहित शर्मा ने अपनी आक्रामक शैली से टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया। अब रोहित के खेल और उनकी खेलने की शैली को देखें तो निचले क्रम के बल्लेबाज भी बेखौफ होकर खेलते हैं, क्योंकि उनका कप्तान आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद करता है इसलिए मैं हमेशा मानता हूं कि कप्तान की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

अन्य समाचार