मुख्यपृष्ठस्तंभमेहनतकश : समाजसेवा को बनाया जीवन का उद्देश्य

मेहनतकश : समाजसेवा को बनाया जीवन का उद्देश्य

प्रेम यादव

बच्चों को अच्छी शिक्षा देना, समाज में शांति का संदेश देना, सेक्युलर विचारधारा को आगे बढ़ाना, ऐसे ही कुछ जीवन मुल्यों को लेकर चल रहे हैं शाहनवाज सिद्दीकी। इनके दादाजी उत्तर प्रदेश के रामपुर से वर्ष १९३५ में मुंबई आकर बस गए थे, इसके बाद की पीढ़ियां मुंबई में ही पली-बढ़ींr। पिताजी ने पवई इलाके में कारोबार स्थापित किया। वर्ष २००३ में शाहनवाज सिद्दीकी अपने परिवार के साथ मीरा रोड आ गए। अपनी पत्नी और ३ बेटों के साथ काशीमीरा के डी.बी. परिसर में रहने लगे। यहां वुडपैकर नाम से इंटीरियर डिजाइनिंग की कंपनी खोली। इस कंपनी के माध्यम से वे कई नामचीन होटलों और बड़े कॉरपोरेट ऑफिसेस का इंटीरियर डिजाइनिंग का कार्य कर चुके हैं। शाहनवाज सिद्दीकी एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं, जो अपने समाज की भलाई के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं। शाहनवाज ने अपने मोहल्ले में शांति और सद्भाव बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ‘शांतता कमेटी’ में पुलिस के साथ मिलकर उन्होंने कई शांति समितियों में काम किया, जिससे सामाजिक भाईचारा और सौहार्द बढ़ाने में सहायता मिली। कोरोना महामारी के दौरान, शाहनवाज ने जरूरतमंदों की मदद के लिए दिन-रात काम किया। खाद्य पदार्थों का वितरण करके उन्होंने जरूरतमंदों तक भोजन और आवश्यक वस्तुएं पहुंचार्र्इं, लोगों में मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए ताकि वे सुरक्षित रहें। बीमार लोगों के लिए चिकित्सा सहायता प्रदान की और उन्हें अस्पताल पहुंचाने में मदद की, जिससे लोगों को बहुत लाभ हुआ है। गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए शाहनवाज ने कई कदम उठाए। बच्चों को किताबें, कॉपियां और अन्य शैक्षिक सामग्री वितरित की। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर मुफ्त स्वास्थ्य जांच और दवाइयों की व्यवस्था करते हैं। स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना, राजनीतिक दल में कार्य करते हुए वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के लिए अभियान चलाना, बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए भी काम करना, ईद और दिवाली के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सामुदायिक सद्भावना को बढ़ावा देने सहित महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ मिलकर कार्य भी करते हैं। यही नहीं नशा मुक्ति अभियान चलाकर युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा भी देते हैं। शाहनवाज शिद्दीकी ने अपने नेतृत्व कौशल से समाज को एकजुट करने और समस्याओं का समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शाहनवाज सिद्दीकी के ये योगदान समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका और उनकी अथक सेवा भावना को दर्शाते हैं। शाहनवाज कहते हैं कि शिक्षित समाज ही देश को एक नई दिशा दे सकता है। इनके ३ बेटों में से एक आईआईटी और एक एमबीबीएस की तैयारी कर रहे हैं। वहीं तीसरा स्कूल में है, जिसे वे देश सेवा में भेजना चाहते हैं।

अन्य समाचार