मुख्यपृष्ठग्लैमरमनी लॉन्ड्रिंग के लपेटे में निया

मनी लॉन्ड्रिंग के लपेटे में निया

विपक्षी नेता, व्यापारी आदि तो परेशान हैं ही, अब टीवी सितारे भी मनी लॉन्ड्रिंग के लपेटे में आ रहे हैं। मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने टीवी की कई हस्तियों को समन भेजा है। इसमें टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का भी नाम सामने आया है। निया से ऑक्टाएफएक्स ट्रेडिंग ऐप और ऑक्टाएफएक्स डॉट कॉम के जरिए अवैध ऑनलाइन फॉरेक्स ट्रेडिंग में शामिल होने के बारे में पूछताछ की जा रही है। ‘ईडी’ ने इस मामले में अप्रैल महीने में ही मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली में कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था। निया फेमस टीवी शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में काम कर चुकी हैं। यह शो २०११ से २०१३ तक काफी पसंद किया गया था। निया इन दिनों ‘सुहागन चुड़ैल’ और ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रही हैं।

अन्य समाचार