सामना संवाददाता / मुंबई
महालक्ष्मी रेसकोर्स की १२० एकड़ जगह अब मनपा के अधीन आ गई है। यहां पर कोस्टल रोड की १७५ एकड़ जगह पर मुंबई सेंट्रल पब्लिक पार्क विकसित किया जाएगा। यहां के २११ एकड़ जगह में से ९१ एकड़ भूखंड रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब को ३० वर्ष के लिए लीज पर दी गई है। इसे लेकर भूख्ांड हस्तांतरण के समझौते कल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हस्ताक्षर किए। इस पब्लिक पार्क पर किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा। इस तरह का स्पष्टीकरण मनपा प्रशासन की ओर से दिया गया है।
महालक्ष्मी रेसकोर्स स्थित २११ एकड़ भूमि पिछले १०० वर्ष के अधिक समय से मे.रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब लिमिटेड को मामूली किराए पर दिया गया था। इस भूखंड का करार पिछले कुछ वर्ष पहले समाप्त होने के बाद इस भूखंड को व्यापक नागरिक हितों की दृष्टि से फिर कब्जे में लेने के लिए मनपा प्रशासन की ओर लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इसके लिए विभिन्न कानूनी पेचों, वैधानिक चुनौतियों और प्रशासनिक दिक्कतों को दूर करके रास्ता निकालना यह सबसे चुनौतीपूर्ण विषय था। इस पृष्ठभूमि पर कल महत्वपूर्ण समझौता होने से अंतरराष्ट्रीय स्तर का मुंबई सेंट्रल पब्लिक पार्क प्रत्यक्ष रूप से साकार होना संभव होगा।
लंदन की तर्ज पर होगा सेंट्रल पार्क
मनपा को मिले १२० एकड़ भूमि और रेसकोर्स से सटे कोस्टल रोड परियोजना में १७५ एकड़ खुली भूमि को मिलाकर लगभग ३०० एकड़ जगह पर लंदन की तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का ‘मुंबई सेंट्रल पब्लिक पार्क’ विकसित किया जाएगा। इस भूखंड का इस्तेमाल सार्वजनिक उपयोग के लिए होगा। इस आशय का कल शासनादेश भी जारी कर दिया गया।
आने वाले विधान सभा चुनाव में महाराष्ट्र में हमारी सरकार आएगी और रेसकोर्स के भूखंड पर बिना किसी निर्माण कार्य वाले प्राकृतिक पार्क को उपलब्ध कराएंगे। इस तरह का विश्वास शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख ने व्यक्त किया। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि हम इस स्थान पर स्थित हेरिटेज क्लब हाउस, स्टैंड और स्ट्रक्चर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।
आदित्य ठाकरे के लगातार किए प्रयास के कारण ही रेसकोर्स की १२० एकड़ भूमि आखिरकार मनपा के कब्जे में आ गई है। मनपा ने घोषणा की है कि इस स्थान पर मुंबई सेंट्रल पब्लिक पार्क बनाया जाएगा। इस पैâसले पर आदित्य ठाकरे ने ‘एक्स’ पर अपनी भूमिका स्पष्ट की है इसके अलावा हम मुंबईकरों के लिए दौड़ने, चलने, योग करने की सुविधाएं भी बनाएंगे। उन्होंने यह भी साफ किया है कि मनपा के १०० करोड़ रुपए तबेले के लिए नहीं देंगे। रेसकोर्स की संपूर्ण सीमाओं का सख्ती से सीमांकन किया जाएगा और मुंबईकरों की खाली जगह को बचाया जाएगा, उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वे घाती-भाजपा की तरह मुंबईकरों की खाली जगह को बिल्डर मित्रों को नहीं देंगे।