उमेश गुप्ता / वाराणसी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की सुरक्षा की मांग को लेकर इंडिया गठबंधन व कांग्रेस का एक प्रतिनिध मंडल गुरुवार को जॉइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. के. एजिलरसन से मिला। उन्होंने अजय राय की सुरक्षा व बीते दिनों उनके घर के बाहर प्रदर्शन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्रक सौंपा।
इंडिया गठबंधन व कांग्रेस नेताओं ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को संबोधित ज्ञापन जॉइंट कमिश्नर को सौंपा और इस कृत्य में शामिल सभी लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करने और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से कहा कि हम सभी कांग्रेसजन 2 जुलाई को वाराणसी में बीजेपी के लोगों द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर के सामने हुए राहुल गांधी के पुतला दहन को लेकर विरोध करते हैं और कार्रवाई की मांग करते हैं।
उन्होंने कहा कि 2 जुलाई की घटना से प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी रीना राय समेत उनके दो बेटे व दो बेटियां पूरा परिवार डरा हुआ है। यह कृत्य बहुत ही निंदनीय व अशोभनीय है। प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी के द्वारा चेतगंज थाने में तहरीर देने के बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं हुई। इसीलिए हमारे प्रतिनिधिमंडल ने आज जॉइंट पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर अपना विरोध जताते हुए इस कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर मुक़दमा क़ायम किया जाए और उन पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई हो, जिससे इस प्रकार का कृत्य भविष्य में कोई भी ना करे।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत पहलवान लक्कड़, सतीश चौबे, अनिल श्रीवास्तव, प्रजानाथ शर्मा, फसाहत हुसैन बाबू, डॉ राजेश गुप्ता, वकील अंसारी समेत कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल रहे।